मियामी ओपन (Miami Open) टेनिस टूर्नामेंट में से कई दिग्गज अपने नाम वापस ले चुके हैं और अब इस फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ गया है. यह खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स (Serena Williams) हैं. सेरेना ने एक बयान जारी कर बताया कि वह इस साल मियामी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी. सेरेना ने इसका कारण अपनी अपनी ओरल सर्जरी (Oral Surgery) को बताया है. सेरेना विलियम्स ने कहा कि उन्हें सर्जरी से उबरने में समय लगेगा इस कारण वह मियामी ओपन से नाम वापस ले रही हैं.
सेरेना आठ बार मियामी ओपन की विजेता रह चुकी हैं. वह 2015, 2014, 2013, 2008, 2007, 2004, 2003 और 2002 में यह खिताब जीत चुकी हैं. उन्होंने 2019 में भी इस टूर्नामेंट में कदम रखा था लेकिन तीसरे राउंड में पहुंचने के बाद घुटने में चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं.
जोकोविच, फेडरर,नडाल ने लिया नाम वापस
दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पहले ही इस टूर्नामेंट में न खेलने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी थी. कोरोना के बीच आयोजित हो रहे मियामी ओपन में क्वारंटीन के काफी सख्त नियम है. जोकोविच कोविड -19 प्रतिबंधों के बीच अपने परिवार के साथ समय बिताना चाह रहे हैं. 33 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट में छह बार के चैंपियन हैं, जहां उन्होंने 2007, 2011-12 और 2014-16 में खिताब जीता है. वह अपने परिवार के काफी करीब हैं और फिर से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उनके साथ ही समय बिताना चाहते हैं. रोजर फेडरर ने आने वाले सीजन में मेजर टूर्नामेंट्स के लिए अपनी फिटनेस पर काम करने के कारण यह फैसला लिया. राफेल नडाल ने भी चोट से पूरी तरह वापसी करने के लिए इस टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया है.