गोरखपुर

नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़, बच्चों को वाहनो में ठूंसकर ले जाते हैं स्कूल


  • जलेबीगंज,हर्रैया(बस्ती)। पैकोलिया, कप्तानगंज और गौर थाना क्षेत्र के अधिकांश निजी स्कूलों की मनमानी चरम पर है। कही बसों में बच्चों को ठूंसकर ले जाते हैं तो कहीं बिना स्कूल परमिट के वाहन चलाए जा रहें हैं। क्षेत्र के स्कूलों में संचालित वाहनों में निर्धारित मानकों से अधिक बच्चों को भूसे की तरह ठूंसकर ले जाने और एआरटीओ से तय किए गए मानकों को पूरा न करने वाले विद्यालयों पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। पैकोलिया, कप्तानगंज और गौर थानाक्षेत्र के निजी विद्यालय से संचालित किए जा रहे वाहनों में खुलकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मोटी कमाई के चक्कर में स्कूल संचालक नौनिहालों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आलम यह है कि एआरटीओ से तय किए गए मानकों को दरकिनार करते हुए अधिक बच्चों को वाहनों में भूसे की तरह ठूंस कर भर रहे हैं।कुछ नामचीन निजी विद्यालय नियमों का घोर उल्लघंन कर रहे हैं।आज के व्यस्त युग में मां-बाप के पास अपने बच्चों के लिए समय नहीं है। यही कारण है कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो गए हैं। अभिभावक बच्चों को हर रोज स्कूल तो भेजते हैं लेकिन वे शायद इस बात पर ध्यान नहीं देते कि जिस तरह उनका बच्चा स्कूल जाता व आता है वह उसके लिए कितना सुरक्षित है। बड़े स्कूलों में बस सेवा तो है लेकिन वह छात्रों की संख्या के अनुपात में बहुत कम है। यही कारण है कि बहुत से बच्चों को इन वाहनों में जिस तरह से लादा जाता है वह खतरनाक है। न सिर्फ हर गाड़ी में क्षमता से अधिक बच्चे लादे जाते हैं बल्कि वाहनों की गति भी काफी तेज रहती है क्योंकि वे गाड़ी कई फेरे में चलाते हैं और समय पकड़ने के लिए उन्हें रेस लगानी पड़ती है। ऐसे में हर वक्त इन नौनिहालों के साथ किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इस समस्या के प्रति न तो स्कूल प्रबंधन, न यातायात पुलिस, न शिक्षा विभाग, न परिवहन विभाग न ही अभिभावक सजग हैं। अगर जिम्मेदार समय पर नही जागे तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।