बड़ागांव ।भोपतपुर गांव निवासी राजपति राम ने पड़ोसियों द्वारा मारपीट कर घायल करने एवं लूटपाट के मामले में स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने बड़ागांव पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच का आदेश दिया है। उक्त आदेश के संदर्भ में बड़ागांव पुलिस कल देर शाम चारों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, लुटपाट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार राजपति राम ने अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है बीते दो दिसंबर को मैं पाही पर से दूध लेकर घर पहुंचा तो पड़ोसी ओम प्रकाश की पत्नी मिलन देवी पुरानी रंजिश को लेकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगी और अपने पुत्रों अविनाश और आदर्श एवं पति और ललकार ते हुए मुझे मारने को कहा जिस पर सभी एक राय होकर मुझे लातए घुंसे और लाठी.डंडे से मारने पीटने लगे मैं किसी तरह जान बचाकर घर में भागा तो हमलावरों ने घर में घुसकर मुझे मारते पीटते हुए जमीन पर गिरा दिया और हाथ में पहनी हुई घड़ी और गले से लॉकेट जबरदस्ती छीन लिये। आस.पड़ोस के लोगों को इक_ा होते देख सभी भागने लगे और धमकी दी कि इस बार तो बच गये। अगली बार नहीं बचोगे।