Latest News खेल

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को सताई IPL की चिंता,


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने IPL 2021 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा एक ही समय पर होने को लेकर चिंता जाहिर की है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, IPL के अप्रैल में शुरू होने की संभावना है और यह जून तक चलेगी. जून में ही न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. विलियम्सन यह देखना चाहते हैं कि जून तक चीजें किस तरह से आगे बढ़ती है.

IPL में न्यूजीलैंड के कई बड़े खिलाड़ी खेलते हैं. विलियम्सन के अलावा ट्रेंट बॉल्ट, काइल जेमिसन, लॉकी फग्र्यूसन भी IPL का हिस्सा है. हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट नीति के तहत ये खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट में खेलने के स्वतंत्र है, लिहाजा ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे.

IPL और टेस्ट सीरीज का टकराना सही नहीं

विलियम्सन ने कहा, ” निश्चित तौर पर यह पसंदीदा विकल्प नहीं है. मैं जानता हूं कि यह योजना बनाई गई थी तो हमें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा होगा. हमारे लिए हालात के अनुसार खुद को जल्दी से जल्दी ढालना जरूरी है.” उन्होंने आगे कहा, ” हमें अभी यह देखना होगा कि अंत में जब कार्यक्रमों की घोषणा होती है तो उस समय तक स्थिति कैसी होगी. लेकिन हमें फिलहाल इंतजार करना होगा. हमें जल्दी से जल्दी क्वारंटीन से बाहर आने के बारे में सोचना होगा, यह जरूरी है लेकिन हमारे हाथ में नहीं है.”

न्यूजीलैंड कर चुका है WTC के लिए क्वालिफाई

न्यूजीलैंड पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ अभी IPL के कार्यक्रमों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि जून के पहले हफ्ते तक IPL का समापन हो सकता है. न्यूजीलैंड को अभी सोमवार से आस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.