खेल

न्यूजीलैण्ड को मिला फाइनलका टिकट


विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप

 आस्ट्रेलियाने किया द. अफ्रीका दौरा रद

नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमके दक्षिण अफ्रीका दौरेके इनकारके बाद न्यूजीलैण्डकी टीम आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिपके फाइनलमें पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कोविड-१९ के मद्देनजर मंगलवारको अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित करनेका ऐलान किया। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिपकी अंक तालिकामें इस समय भारतीय टीम पहले जबकि न्यूजीलैण्डकी टीम दूसरे स्थानपर है। आस्ट्रेलियाकी टीम तीसरे और इंगलैण्ड चौथे स्थान पर है। कीवी टीमके फाइनलमें पहुंचनेके बाद अब भारत, इंगलैण्ड और आस्ट्रेलियाके पास फाइनलमें जगह बनानेका मौका है। आईसीसीने न्यूजीलैण्ड टीमके फाइनल में पहुंचनेकी घोषणा अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर की। आईसीसीने लिखा कि ये तीन टीमें अब भी फाइनल में प्रवेश कर सकती हैं। भारतीय टीमको फाइनलमें पहुंचने के लिए इंगलैण्डकी टीमको चार मैचोंकी घरेलू टेस्ट शृंखलामें २-०, २-१, ३-०, ४-० से हराना होगा। अगर इंगलैण्ड को फाइनलमें एंट्री करनी है तो उसे भारतको ३-०, ३-१ या ४-० से मात देनी होगी।  कंगारू टीमको टेस्ट चैंपियनशिपके फाइनलमें जगह बनानेके लिए दुआ करनी होगी कि भारत-इंगलैंण्ड को टेस्ट शृंखला में १-० से हरा दे या फिर इंगलैण्ड मेजबान टीम इंडिया से १-०, २-० या २-१ से टेस्ट शृंखला जीत जाए। इसके अलावा भारत और इंगलैंण् के बीच यदि शृंखला ०-०, १-१1 या २-२2 से ड्रा हो जाती है तो आस्ट्रेलियाई टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगी।