Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

न्यू मैक्सिको के जंगल में लगी आग को राष्ट्रपति बाइडेन ने आपदा घोषित किया


लास वेगस (न्यू मैक्सिको), । अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी जंगल की आग नर्म हवाओं के कारण धीमी पड़ गई है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे आपदा घोषित कर दिया है। अब आग से तबाह उत्तरी न्यू मैक्सिको के दूरदराज के क्षेत्रों में ज्‍यादा मदद पहुंच पाएगी। 

आपको बता दें कि दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका के पर्वतीय राज्य न्यू मैक्सिको में बड़े पैमाने पर जंगल में आग फैल रही है, जिससे लगभग 6,000 निवासियों को वहां से जगह खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। ये जानकारी राज्य की गवर्नर मिशेल लुजान ग्रिशम ने दी।

 

राज्य के अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण आग कल बहुत तेजी से पूर्व में लास वेगस और दक्षिण में गैलिनास कैन्यन तक फैल गई। तेज हवा के कारण यह आग तेज गति से फैल रही थी, जिससे लोगों की निकासी और सड़कों के बंद किए जाने की स्थिति में कई बदलाव करने पड़े। यह स्थिति आज भी जारी है।