पटना

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 61768 नामांकन


सबसे ज्यादा नामांकन समस्तीपुर में

(आज समाचार सेवा)

पटना। पंचायत चुनाव २०२१ के दूसरे चरण के लिए ३४ जिलों में ४८ प्रखंडों के लिए ६१७६८ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया। इसमें सबसे ज्यादा पंचायत सदस्य के लिए २५१५१प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है।

राज्य चुनाव आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार दूसरे चरण में कुल नामांकित परचों में २९९८७ पुरूष तथा ३१७८१ महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है। ११ सितंबर को दाखिल किये परचों में ९१६१ पुरूष तथा ११०८९ महिला अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। कुल ६१७६८ नामांकन में से जिला परिषद सदस्य के लिए ८९८, पंचायत समिति सदस्य के ५२९३ ग्राम पंचायत मुखिया के ५०९३ तथा ३५१५१ ग्र्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए ३३७३ तथा पंच के ११९५२ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

सबसे ज्यादा नामांकन ३१४२ समस्तीपुर में दाखिल किये गये हैं। दूसरे चरण के ६१७६८ आवेदनों में से ५३३१५ नामांकन पत्रों का निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा वेबसाइट पर ऑन लाइन कर दिया गया है।