- चंडीगढ़, : पंजाब कांग्रेस में चल रही आपसी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की खबरें जोर पकड़ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक सीएलपी की बैठक से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज दोपहर 2 बजे पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है।
सूत्रों के अनुसार पंजाब में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक से पहले पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देने के लिए कहा है। सूत्रों ने कहा कि अमरिंदर ने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की और उन्हें बताया कि उन्हें अपमानित किया जा रहा है और इसके बजाय वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। ऐसे में शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक से पंजाब से बड़ी खबर आ सकती है। आलाकमान ने विधायक दल की बैठक बुलाई है।