- पंजाब में अपनी पसंद का मुख्यमंत्री चुनने के बाद अब राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए कांग्रेस हाई कमान की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति और प्रशासनिक फेरबदल को लेकर सोमवार रात मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के अन्य सीनियर नेताओं के बीच कई दौर की वार्ताएं हुईं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ योग्य अफसरों के नाम शॉर्टलिस्ट भी किए गए हैं लेकिन आखिरी फैसला राहुल गांधी ही लेंगे।
दलित सीएम बनाकर एक बड़ी आबादी को साधने के बाद खबर यह भी है कि नए डीजीपी का चुनाव भी जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। नए सीएम की पसंद इकबाल प्रीत सिंह सहोटा हैं। सहोटा पिछड़ी जाति से आते हैं। इससे पहले ही सीएम चन्नी ने एससी समुदाय से आने वाले आईएएस अधिकारी हुसन लाल को अपनी प्रिंसिपल सेक्रटरी बनाया है। खबरों के मुताबिक, कांग्रेस हाई कमान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जातीय समीकरण को संतुलित रखना चाहता है।