News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ की बारी, जल्द रायुपर जा सकते हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी


  1. रायपुर, । पंजाब कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे। प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वह मुख्य तौर पर बस्तर और सरगुजा जिलों का दौरा करेंगे। बता दें कि यहा पर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच चल अनबन पर कुछ समाधान निकाला जा सकता है।

भूपेश बघेल और टीएस देव पर भी बोले प्रदेश अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष मरकाम ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी जल्द ही राज्य में आएंगे और वह बस्तर और सरगुजा जिलों का दौरा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री पद को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच अनबन पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं न तो भूपेश बघेल के खेमे में हूं और न ही टीएस देव के खेमे में। मैं संगठन का सदस्य हूं और प्रमुख होने के नाते संगठन, अभिभावक की भूमिका निभाना मेरा कर्तव्य है। चुनाव होते रहते हैं, मुख्यमंत्री आएंगे और जाएंगे। मैं एक संगठन के प्रमुख के रूप में काम कर रहा हूं। सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के बीच खींचतान को पूरी तरह से रोकने के प्रयासों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी आलाकमान फैसला करेगा।’