Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP ATS ने 1 लाख के इनामी साइबर ठग अब्दुल रज्जाक को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार


  1. लखनऊ. हजारों फर्जी सिम के माध्यम से भारत (India) और चीन (China) में बैठकर साइबर एवं आर्थिक अपराध करने वाले गिरोह का वांछित सदस्य और 1 लाख का इनामी अब्दुल रज्जाक अब्दुल नबी मेमन महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश की एटीएस (UP ATS) ने ठाणे से अब्दुल रज्जाक अब्दुल नबी मेमन को गिरफ्तार किया है. मेमन को साइबर आर्थिक अपराध मामले में गिरफ्तार किया गया है. हजारों फर्जी सिम कार्ड के जरिए ठगी का मामला है. पता चला है कि फर्जी आईडी पर प्री एक्टिवेटेड सिम से धोखाधड़ी की जा रही थी.

बता दें मामले में अब तक 3 चीनी नागरिकों समेत इस गिरोह के 17 सदस्य अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. एटीएस द्वारा गिरफ्तारी के बाद मेमन को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी प्री एक्टिवेटेड सिम के जरिए ओटीपी प्राप्त करते थे और ऑनलाइन अकाउंट खोलते थे. फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर अवैध रूप से धन मंगाते थे. प्री एक्टिवेटेड सिम कार्ड चीन भी भेजे गए थे. चीन और पड़ोसी देशों में बैठकर ये नेटवर्क चलाया जा रहा था.