Latest News नयी दिल्ली पंजाब

पंजाब के सेहत मंत्री विजय सिंगला की बर्खास्‍तगी पर सियासत गर्माई,


चंडीगढ़ , । पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डा. विजय सिंगला को कैबिनेट से बर्खास्‍त किए जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। विजय सिंगला के रूप में मानसा को 27 साल बाद मंत्री पद मिला था, लेकिन अब वह भी उसके हाथ से चला गया है। कांग्रेस ने पूरे मामले में आप सरकार पर निशाना साधा है। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी का कहना है कि भ्रष्‍टाचार को किसी भी रूप में सहन नहींं किया जाएगा।

विजय सिंगला की बर्खास्‍तगी की खबर आते ही पंजाब सचिवालय में सन्नाटा पसर गया। इसकी सूचना मिलते ही कई मंत्री सचिवालय से निकल गए। मंत्री और अधिकारी पूरे मामले का पता करने में जुट गए। पूरे मामले में सियासी दलों के नेताओं ने भी अपनी प्रतिकिया दी है। विपक्ष ने पूरे मामले में आम सरकार पर ही निशाना साधा है।