- कोलकाता (Kolkata) के न्यू टाउन इलाके में पंजाब के दो एएसआई की हत्या के आरोपी ईनामी बदमाशों को पुलिस ने गोलीबारी में मार गिराया था. लंबी मुठभेड़ के बाद मारे गए जसप्रीत जस्सी पर 5 लाख का जयपाल भुल्लर पर 10 लाख रुपये का इनाम था. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे, जो अब इनके पाकिस्तान (Pakistan) कनेक्शन को सामने ला रहे हैं. सिर्फ हथियार ही नहीं बल्कि मोबाइल सिम भी पाकिस्तान के हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इसके बाद पूरे घटनाक्रम की एनआईए से जांच कराने की मांग की है.
पंजाब में दो एएसआई की हत्या कर हुए थे फरार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत 15 मई को लुधियाना के जगराओं में भगवान सिंह दलविंदर जीत सिंह नाम के दो एएसआई को इन खतरनाक गैंगस्टर ने हत्या कर दी थी फरार हो गए थे. पंजाब पुलिस की टिप पर कोलकाता पुलिस ने शापूरजी कॉम्प्लेक्स के बी ब्लॉक को घेरा तो इन इनामी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इनकी गोलिबारी से एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ. हालांकि कुछ देर तक चली गोलीबारी के दोनों बदमाश ढेर कर दिए गए. इनके पास से मिले सामान की जांच की गई तो पता चला कि इसके पीछे पाकिस्तान का कनेक्शन भी हो सकता है.