- पंजाब कांग्रेस का विवाद सुलझाने के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को सौंप दी। रिपोर्ट में कमेटी ने क्या सिफारिश की हैं, उसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि पार्टी नाराज विधायकों को मनाने के लिए प्रदेश प्रधान को बदल सकती है और यह पद नवजोत सिद्धू को दिया जा सकता है। अब इस पर प्रदेश पार्टी प्रधान सुनील जाखड़ ने प्रतिक्रिया दी है।
जाखड़ ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि अगर किसी और को पीसीसी प्रमुख नियुक्त करने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलती है, तो इसे किया जाना चाहिए और मुझे हटा दिया जाना चाहिए। इससे पहले गुरुवार सुबह दिल्ली में तीन सदस्यीय कमेटी की बैठक हुई और उसके बाद कमेटी की रिपोर्ट को हाईकमान को सौंपने का फैसला लिया गया। इस संबंध में कमेटी के सदस्य और पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि रिपोर्ट सौंप दी गई है। इसे पंजाब के सभी कांग्रेस नेताओं से बातचीत कर उनकी राय के आधार पर तैयार किया गया है।