Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

पंजाब में केजरीवाल बोले- अगर बरगाड़ी कांड के दोषियों को सजा मिलती तो नहीं होती बेअदबी की घटनाएं


गुरदासपुर। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा यदि 2015 में हुई बेअदबी घटनाओं के दोषियों को सजा मिलती तो बेअदबी की घटनाएं दोबारा नहीं होती। पंजाब की सरकारें दोषियों के साथ खड़ी हैं। इससे साबित होता है कि सभी आपस में मिले हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चौक में आम आदमी पार्टी के गुरदासपुर से उम्मीदवार रमन बहल के हक में आयोजित चुनावी रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला गुरदासपुर और पठानकोट में सबसे अधिक लोग सेना में भर्ती होते हैं और इन्हीं दोनों जिलों से सबसे अधिक जवान शहीद हुए हैं। यह देशभक्तों की धरती है। आम आदमी पार्टी पंजाब में शांति, सुरक्षा और भाईचारे को बढ़ावा देगी। इसके लिए पांच प्वाइंट पर काम किया जाएगा।

पंजाब में शांति, सुरक्षा और भाईचारे के लिए रखे 5 प्वाइंट

केजरीवाल ने कहा कि नंबर एक पर पुलिस भर्ती के दौरान भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा और बिना पैसे लिए व राजनीतिक सिफारिश के अच्छे पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पुलिस के काम में विधायक या अन्य राजनीतिक लोगों का दखल नहीं होगा। इस काम के लिए उनके पास पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह जैसे ईमानदार लोग है।