Latest News पंजाब

पंजाब में 720 निजी स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश, अभिभावकों से ‘लूट’ मामले पर सरकार दिखा रही सख्ती


चंडीगढ़। सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों में फीस, डेवलपमेंट, अपनी मर्जी की दुकानों से वर्दी व किताबें खरीदने का खेल जारी है। निजी स्कूलों द्वारा अपनी मर्जी से फीस वसूलने व अन्य अनियमितताओं को लेकर सरकार तक लगातार शिकायतें जा रही हैं।

शिक्षा विभाग के पास अभी तक 720 शिकायतें पहुंच चुकी है। इन शिकायतों की सत्यता को जांचने के लिए शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षा मंत्री का कहना है कि दोषी पाए जाने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।