(आज समाचार सेवा)
पटना। राजधानी पटना में बीती रात इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रुपेश ङ्क्षसह की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस घटना के बाद सरकार न सिर्फ अपनी सहयोगी भाजपा बल्कि विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध की खबरें सामने न आएं अगर इतनी ही एडिटिंग और मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री क्राइम रोकने में लगाते तो ये नौबत न आती। सरकार में रहने वाले लोग संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। पहले बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने इस घटना के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार पर बड़ा सवाल उठाया है।
विवेक ठाकुर ने कहा कि तीन से पांच दिन के अंदर पुलिस को एक निष्कर्ष पर आना ही होगा जिससे सीबीआई को भी इस केस को देने की स्थिति में यह मामला घिसा पिटा न हो जाए। राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने कहा कि जस शख्स की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है। उसे इस तरह से सरेआम गोलियां मारी गई हैं। यह बिहार की नई सरकार पर बड़ा सवाल है। अगर तीन से पांच दिन में निष्कर्ष न निकले तो इस केस को बिहार सरकार को तुरंत सीबीआई को सौंपना चाहिए।