पटना

पटना: ओमिक्रोन के दस्तक देते ही टीकाकरण केन्द्रों बढ़ने लगी भीड़


पटना (आससे)। भारत में कोरोना के नये वैरियेंट ओमीक्रॉन के प्रवेश करने के बाद लोग कोरोना के वैक्सीन लेने अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच रहे है। वैक्सीन लेने के भीड़ पटना के कई टीकाकरण केन्द्रों पर देखी जा रही है। लोग कोरोना के पहला एवं दूसरा टीका ले रहे है।

होटल पाटलिपुत्रा अशोका के टीकाकरण केन्द्र के इंजार्च मॉनसून मोहंती ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इसका मुख्य कारण है कि पहला तो कोरोना के नये वैरियेंट एवं दूसरा लकी ड्रॉ। शनिवार को पाटलिपुत्रा अशोका टीकाकरण केन्द्र पर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है।

केन्द्र परिसर में सुबह से ही लंबी-लंबी कतारे लगी है। लोग अपने नंबर का इंतजार करते रहे। पहला डोज से ज्यादा सेकेंड डोज लेने वाले की तदाद ज्यादा दिख रही है। उन्होंने बताया कि ओमीक्रॉन को लेकर भी लोग सर्तक है। इसको देखते हुए भी लोग कोरोना का टीका ले रहे है। वहीं अब जिनका 18 वर्ष पूरा हो गया है। वैसे लोग भी टीका लेने केन्द्र पर पहुंच रहे है।