पटना

पटना: चार ट्रेनों में मिले 56 पॉजीटिव


(आज समाचार सेवा)

पटना। अन्य प्रदेशों से आने वाली ट्रेनों में रेल प्रशासन तथा जिला प्रशासन के सहयोग से चलाए जा रहे कोरोना जांच अभियान में रविवार को दानापुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची चार ट्रेनों में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि पुणे से दानापुर जाने वाली ट्रेन को जब दानापुर स्टेशन पर जांच की गयी तो सफर कर रहे 702 यात्रियों में 17 पॉजिटिव पाए गए।

पटना जंक्शन पर पहुंची कुर्ला पटना एक्सप्रेस में सफर कर रहे 576 यात्रियों में 9, लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन से सफर कर रहे 803 यात्रियों की जब दानापुर स्टेशन पर जांच की गयी जिसमें 24 यात्री तथा इसी ट्रेन से सफर कर रहे 326 यात्रियों को जब पाटलिपुत्रा स्टेशन पर जांच किया गया तो 6 कोरोना पॉजिटिव यात्री मिले। इस तरह ट्रेनों में सफर करने वाले 56 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए।