अब नहीं देने होंगे एंबुलेंस के लिए मनमाने रूपये, उचित दर होगा तय
पटना। एंबुलेंस के मनमाना किराया को लेकर मिल रही शिकायत को लेकर पटना जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सभी की सहमति से एक कमिटी का गठन किया गया। यह कमिटी एंबुलेंस की उचित दर की अनुशंसा करेगी। जिससे मरीज के परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी।
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि समीक्षा बैठक में एंबुलेंस की उचित दर तय करने को लेकर कमिटी का गठन किया गया है। जो उचित दर की अनुशंसा करने का काम करेगी। उचित दर तय हो जाने के बाद मनमाना किराया से छुटकारा मिला जाएगा। एंबुलेंस चालक अब हेल्थ वर्कर के रूप में जाने जाएंगे। अभी पटना जिले में 19 एंजेंसी के माध्यम से एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है।