पटना

पटना: निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन


पटना (बिक्रम)। अख़्तियारपुर जगवंदन सेवा संस्थान के कार्यालय में निःशुल्क आँख जांच का शिविर लगाया गया। जिसमें आँख से जुड़ी बीमारी व समस्याओं को लेकर एक जांच कैम्प का आयोजन अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल और जगवंदन सेवा संस्थान के माध्यम से किया गया। जांच शिविर में लगभग 166 लोगों के आँख की जांच किया गया। जिसमें 89 लोगो को मोतियाबिंद के मरीज पाये गए। जगवंदन सेवा संस्थान के चेयरमैन साकेत सिंह ने कहा की ये सभी मरीजों को हमारे टीम और समाज की मदद से निःशुल्क इलाज किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि अस्पताल और जगवंदन सेवा संस्थान के टीम से बात होने के बाद यह निर्णय लिया गया, कि इन सभी मरीजों को तीन चरणों में ऑपरेशन किया जायेगा। ऑपरेशन के दिन और समय की जानकारी सभी मरीजो को उसके घर जाकर सूचना दिया जाएगा। निःशुल्क सेवा में मरीज़ों को पटना जाने और आने के लिए वाहन, उनके नास्ते और खाने की व्यवस्था व निःशुल्क ऑपरेशन के साथ चश्मा और दवा भी निःशुल्क देने की व्यवस्था की गई है।