पटना

पटना: नौ नियोजन इकाइयों के लिए 13 अभ्यर्थियों का चयन


      • 367 में 52 अभ्यर्थी ही पहुंचे, 315 गैरहाजिर
      • डीईओ खुद कर रहे काउंसलिंग केंद्रों की मॉनीटरिंग

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। जिले के नौ नगर निकाय नियोजन इकाइयों के लिए 6ठी से 8वीं कक्षा के 35 रिक्तियों के विरुद्ध हुई काउंसलिंग में शामिल 52 अभ्यर्थियों में से 13 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। हालांकि, काउंसलिंग के लिए मेधा सूची के अनुसार अभ्यर्थियों की संख्या 367 थी, जिनमें 315 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।

नगर निकाय नियोजन इकाइयों के शिक्षक के लिए काउंसलिंग हेतु यहां जिला स्तर पर शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय एवं शास्त्रीनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र बनाये गये हैं। शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में फुलवारीशरीफ नगर परिषद, मसौढ़ी नगर परिषद एवं विक्रम नगर पंचायत नियोजन इकाइयों के लिए काउंसलिंग हुई।


पहले शिक्षाकर्मियों को लगे दोनों डोज, फिर खुलें शिक्षण संस्थान

पटना (आशिप्र)। शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को टीके के दोनों डोज लगने के बाद ही शिक्षण संस्थानों को पढ़ाई के लिए खोलने की मांग बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) ने की है।

इस बाबत बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया है। महासंघ के प्रधान संयोजक डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा एवं मीडिया प्रभारी अरुण गौतम ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के अधिकतर शिक्षाकर्मी संक्रमित हो गये हैं ।

पचास से अधिक शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। इससे कर्मियों में भय है। नौ वर्षों से सहायक अनुदान राशि नहीं मिलने से शिक्षाकर्मी अपना और अपने परिवार का समुचित इलाज भी नहीं करा पाते हैं। इसलिए, सभी शिक्षाकर्मियों को वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद ही शिक्षण संस्थानों को पूरी क्षमता के साथ खोला जाय।


श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय में बाढ़ नगर परिषद, मोकामा नगर परिषद एवं फतुहा नगर पंचायत नियोजन इकाइयों के लिए, जबकि शास्त्रीनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में दानापुर नगर परिषद, खगौल नगर परिषद एवं मनेर नगर पंचायत नियोजन इकाइयों के लिए  कांउसलिंग हुई। फुलवारीशरीफ नगर परिषद, मसौढ़ी नगर परिषद, विक्रम नगर पंचायत एवं मोकामा नगर परिषद नियोजन इकाइयों को संस्कृत में एक भी चयनित अभ्यर्थी नहीं मिल पाये हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार काउंसलिंग शुरू होने के घंटों पहले ही तैयारियों का जायजा लेने काउंसलिंग केंद्रों पर पहुंच गये थे। वे सबसे शास्त्रीनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पहुंचे। वहां जरूरी दिशा-निर्देश देने के बाद शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। वहां की व्यवस्था से संतुष्ट होने के बाद श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय गये। सभी काउंसलिंग केंद्रों पर हेल्प डेस्क भी बनाये गये हैं।

मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के सशस्त्र जवान तैनात किये गये हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी काउंसलिंग केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। काउंसलिंग की वीडियो रिकार्डिंग भी की जा रही है।