जारी हुई 20.43 अरब रुपये की राशि
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन मद में 20 अरब 43 करोड़ 97 लाख 94 हजार 828 रुपये की राशि जारी हुई है। इससे कोरोनाकाल में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों की संख्या तकरीबन 42 हजार है।
हालांकि, पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन में पहली अप्रैल से होने वाली 15 प्रतिशत वृद्धि के क्रियान्वयन के संबंध में शिक्षा विभाग के स्तर से औपचारिक आदेश निर्गत किये जाने तक पूर्व से निर्धारित वेतन संरचना में ही वेतन देय होगा।
जारी हुए 20 अरब 43 करोड़ 97 लाख 94 हजार 828 रुपये में से 15 अरब 90 करोड़ 96 लाख 12 हजार 916 रुपये की राशि जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए, एक अरब 66 करोड़ छह लाख 87 हजार आठ रुपये नगर परिषद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए, एक अरब 32 करोड़ 27 लाख 55 हजार 270 रुपये नगर पंचायत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए और एक अरब 54 करोड़ 67 लाख 39 हजार 634 रुपये नगर निगम माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए हैं। यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए सहायक अनुदान के रूप में जारी हुई है।
राशि की निकासी एवं भुगतान जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा वित्त विभाग एवं शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा। राशि का विचलन किसी अन्य मद में नहीं किया जायेगा। साथ ही, वित्त विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
तकरीबन 42 हजार जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत एवं नगर निगम माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों में करीब साढ़े ग्यारह हजार उच्च माध्यमिक शिक्षक, 1900 पुस्तकालयाध्यक्ष तथा बाकी माध्यमिक शिक्षक हैं।