पटना

पटना: प्राइमरी स्कूल से टैग होंगे आंगनबाड़ी केंद्र


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पड़ोस के प्राइमरी स्कूल से टैग किये जायेंगे। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने गत सात जून को ही जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के सहयोग से वैसे आंगनबाड़ी केंद्र, जो विद्यालय परिसर के बाहर संचालित हैं, उसे नजदीक के विद्यालय के साथ एक पक्ष के अंदर सम्बद्ध कर रिपोर्ट दें।

जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सम्बद्ध विद्यालय के एक शिक्षक को आंगनबाड़ी केंद्र पर नामांकित बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने हेतु नामित करना सुनिश्चित करेंगे। नामित शिक्षक विद्यालय खुलने के पश्चात प्रत्येक सप्ताह में कम से कम दो दिन पूर्व प्राथमिक शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों को नियमित रूप से प्रदान करेंगे।

बावजूद, अब तक रिपोर्ट नहीं मिलने की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अब प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।