पटना

पटना: प्रारंभिक शिक्षकों को मिलेगा ईद के पहले वेतन


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में लाखों प्रारंभिक शिक्षकों को ईद के पहले वेतन मिलेगा। प्रारंभिक विद्यालयों में समग्र शिक्षा के 2,56,896 शिक्षकों के एक माह के वेतन के लिए जिलों को 9,91,32,98,945 रुपये की राशि विमुक्त हुई है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकान्त शास्त्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों    एवं प्रारंभिक शिक्षा-समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूर्व से उपलब्ध राशि के समीक्षोपरांत चौबीस घंटे के अंदर स्थापना कार्यालय राशि हस्तांतरित करें।

आपको बता दूं कि संविधान की धारा 21 (क) के तहत छह से चौदह आयु वर्ग के बच्चों के लिए मुफ्त प्रारंभिक शिक्षा उनका मौलिक अधिकार है। इसके मद्देनजर छह से चौदह आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना राज्य की जिम्मेवारी है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षक-छात्र अनुपात 1:40 करने तथा राज्य के सभी बच्चों को विद्यालय के अंदर लाने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्येश्य से प्रारंभिक विद्यालयों में 3.23 लाख पंचायत, प्रखंड एवं नगर शिक्षकों का नियोजन किया गया है।

इनके वेतन भुगतान के लिए विभिन्न नियोजन इकाइयों को राज्य सरकार एवं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत अनुदान की राशि दी जाती है। 3.23 लाख पंचायत, प्रखंड एवं नगर शिक्षकों में से 66,104 नगर, प्रखंड एवं पंचायत शिक्षकों का वेतन भुगतान राज्य सरकार की निधि से तथा शेष का वेतन भुगतान समग्र शिक्षा अभियान के मद से किये जाने का प्रावधान है।