(आज समाचार सेवा)
पटना। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा है कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण काल के बाद यह पहला लंबा सत्र हो। प्रश्नकाल एवं जनता से जुड़े विषयों पर सदन में शान्ति पूर्वक विचार विमर्श में भाग लें। कार्यकारी सभापति मंगलवार को परिषद के १९७ वें सत्र के पूर्व सर्वदलीय बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सदस्य सरकार को सकारात्मक सहयोग देंकर जनसरोकार के विषयों पर सहमति से किसी निष्कर्ष तक पहुंचें। लोकतंत्र में जनता अपनी समस्या और उसके समाधान पर हो रहे विमर्श पर नजर रखती है तो इसके लोकतांत्रिक संस्थान में भरोसा रखने के लिए सार्थक प्रयास करना होगा। उन्होंने दलीय नेताओं से सत्र के कुशल, सफल एवं सौहार्दपूर्ण संचालन हेतु सार्थक सहयोग एवं समर्थन देने की अपील की।
सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, केदारनाथ पांडेय, नीरज कुमार, प्रो गुलाम गौस, डा रामचंद्र पूर्वे, आदित्य नारायण पांडेय, प्रेमचंद्र मिश्र, गुलाम रसूल एवं परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे।