पटना

पटना में फ्लिपकार्ट के पिकअप सेंटर से 14.55 लाख लूटे


फुलवारीशरीफ। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने नेशनल हाईवे नेट पर फ्लिपकार्ट के सेंटर को निशाना बनाते हुए हथियार के बल पर 14 लाख 55 हजार रुपए की राशि लूट कर फरार हो गए। वारदात गुरुवार की रात्रि 8:30 से 9:00 बजे के बीच की बताई जा रही है।

बताया जाता है कि बुधवार की रात फुलवारीशरीफ के एम्स नौबतपुर मार्ग स्थित फ्लिपकार्ट पीकअप सेंटर (वेयर हाउस) के नजदीक तीन हथियारबंद अपराधी गेट के नजदीक पहुंचे और गेट खुलवाने लगे। उस वक्त पिकअप सेंटर में कैशियर कृष्णा कुमार, दो गार्ड भावेश चौधरी एवम पवन कुमार और दो स्टाफ विनोद कुमार व प्रथम कुमार मौजूद थे। गेट खुलते ही तीनों अपराधी हथियार के बल पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया। अपराधियों ने सबसे पहले वहां कैशियर कृष्णा के पास जा कर पिस्टल कनपटी पर सटा दिया और चाभी मांगने लगे। वही अन्य स्टाफ को भी पिस्टल के बल पर बंधक बना लूट पाट शुरू कर दी।

पटना के फुलवारी शरीफ में फ्लिपकार्ट के पिकअप सेंटर पर बड़ी लुट की वारदात की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस के हाथ पांव फूल गए। स्थानीय पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और अपराधियों की खोज में लगातार छापेमारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि जिस इलाके में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है वहीं पास में ही पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद का आवास भी है। कम आबादी और हाईवे पर सुनसान इलाका होने के चलते पहले भी यहां लूटपाट की वारदात हो चुकी है।

गुरुवार को मौका ए वारदात पर सिटी एसपी पश्चिमी एएसपी फुलवारी व थानेदार समेत दल बल के साथ पुलिस फोर्स पहुंची और तहकीकात में जुट गए। पुलिस के मुताबिक फ्लिपकार्ट का पिकअप सेंटर कुछ दिनों पहले ही नेशनल हाईवे 98 पर अश्विनी पब्लिक स्कूल के पास में शिफ्ट हुआ है। फ्लिपकार्ट का पिक अप सेंटर के स्टाफ कर्मियों ने पुलिस को बताया है कि वारदात के वक्त इस सेंटर पर 2 गार्ड समेत पांच लोग मौजूद थे।

दिन भर का लेखा-जोखा रोजाना बैंक में जमा जमा कर दिया जाता था। हालांकि बुधवार की रात जब हिसाब किताब हो रहा था तो 3 दिनों की राशि करीब 14 लाख, 55000 कैश काउंटर में पड़ा हुआ था। बुधवार की रात्रि 8:30 से 9:00 बजे के करीब नकाबपोश हथियारबंद 3 के संख्या में रहे अपराध कर्मियों ने पिकअप सेंटर में धावा बोल दिया। अपराध कर्मियों ने पिकअप सेंटर में मौजूद कैशियर और अन्य स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और बड़ी तेजी से फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने कैश काउंटर से 14 लाख, 55000 लूट कर फरार हो गए। इतना ही नही जाते-जाते बदमाशों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चले गए।

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पिकअप सेंटर का मुख्य द्वार का शटर बन्द कर दिया। इसके बाद पिकअप सेंटर के पिछवाड़े वाले इमरजेंसी गेट से बाहर निकलकर स्टाफ थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है उसमें पुलिस पिकअप सेंटर के कर्मियों को भी संदेह के दायरे में लाकर जांच पड़ताल कर रही है।घटनास्थल के आसपास आबादी नहीं होने से सीसीटीवी नही लगा है। इसके बावजूद पुलिस टीम लूटेरो के पता लगाने में जुट गयी है।

वहीं गुरुवार को तहकिकात करने मौका ए वारदात पर पहुंचे पुलिस ऑफिसरों को फ्लिप कार्ट के स्टाफ ने बताया कि नकाबपोश तीन अपराधी हथियारों के साथ फ्लिपकार्ड के पिकअप सेंटर में घुस गये और सभी कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया और धमकी दिया की कोई भी हल्ला किया तो गोली मार देंगे। हथियार देखते ही सभी कर्मी डर गये। इसके बाद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। हालांकि सीसीटीवी के डीवीआर को लुटेरों अपनी पहचान न हो पाए जिसके डर से लेकर भाग गए।