वार्ड में ही बनाये जायेंगे सेशन साइट
(आज समाचार सेवा)
पटना। पटना जिले के शहरी क्षेत्र में रहने वाले 45 व उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। तीन जून से शहरी क्षेत्रों में भी टीका एक्सप्रेस को चलाया जाएगा। इसके जरिये अब कोविड-19 टीकाकरण उनके घर के समीप टीका एक्सप्रेस के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन को पत्र जारी किया है। पत्र में प्रत्येक टीका एक्सप्रेस से प्रतिदिन 200 लाभार्थियों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है।
जारी पत्र के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण का आचच्छादन 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में अपेक्षाकृत कम है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि टीकाकरण के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में माइक्रोप्लान बनाकर टीका एक्सप्रेस द्वारा लाभार्थियों को उनके मुहल्ला या वार्ड के समीप ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन संबंधित मुहल्ला या वार्ड के ही किसी सामुदायिक भवन अथवा विद्यालय इत्यादि में किया जाने का निर्णय लिया गया है। शहरी क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण में इजाफा लाने के लिए माइक्रोप्लान तथा रूट चार्ट, सत्र स्थल के चयन, टीकाकरण दल, टीका एक्सप्रेस, मोबिलाइजेशन तथा लॉजिस्टिक अरेंजमेंट को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।