(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चल रही काउंसलिंग के दूसरे दिन नगर निकाय नियोजन इकाइयों के 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षक के लिए 495 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इन अभ्यर्थियों का चयन 28 जिलों के 68 नगर निकाय नियोजन इकाइयों के लिए हुआ है। हालांकि, इन नगर निकाय नियोजन इकाइयों में 1ली से 5वीं के शिक्षकों के 782 पद हैं।
दूसरी ओर यहां पटना जिले के सात नगर निकाय नियोजन इकाइयों के लिए 65 रिक्तियों के विरुद्ध 34 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। काउंसलिंग में 650 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि काउंसलिंग शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
काउंसलिंग में पहुंच रहीं बच्चे को गोद में लिए महिलाएं भी
पटना (आशिप्र)। ऐसी भी महिलाएं हैं, जो बच्चे को गोद में लिए काउंसलिंग में पहुंच रही हैं। यहां राजधानी में प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तीन काउंसलिंग केंद्रों पर मेधा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चल रही है। इन तीन काउंसलिंग केंद्रों में शास्त्रीनगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इन काउंसलिंग केंद्रों पर नगर निकायों के लिए शिक्षक के लिए सोमवार एवं मंगलवार को काउंसलिंग हुई।
काउंसलिंग के लिए ऐसी महिलाएं भी पहुंचीं, जिनकी गोद में बच्चे हैं। ऐसी महिलाएं बच्चे को साथ आये परिजन को सौंप काउंसलिंग केंद्र के अंदर गयीं। बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजार सकें, इसके लिए प्रवेश के लिए तय समय-सीमा के अंतिम क्षण में काउंसलिंग केंद्र में गयीं। मम्मी की छूटते ही बच्चे चुप नहीं रहे। बिलख पड़े।
बुधवार से प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाइयों के लिए काउंसलिंग शुरू होनी है। इसके तहत बुधवार को प्रखंड नियोजन इकाइयों के 6ठी से 8वीं कक्षा के शिक्षक के लिए काउंसलिंग भी जिला मुख्यालयों में ही होगी। आठ जुलाई को प्रखंड नियोजन इकाइयों के ही 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षक के लिए भी काउंसलिंग जिला मुख्यालयों में ही होनी है। पंचायत नियोजन इकाइयों के लिए 12 जुलाई को 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षक के लिए काउंसलिंग प्रखंड मुख्यालयों में होनी है।