पटना

पटना: सीएम राहत कोष में छह करोड़ का अंशदान


(आज समाचार सेवा)

पटना। बेल्ट्रान की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जीवेश कुमार एवं सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गुरूवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ का अंशदान किया। वहीं सहकारिता मंत्री सुवाष सिंह एवं सचिव वंदना प्रेयसी ने बिहार स्टेट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से एक करोड़ का अंशदान किया।

इस मौके पर बैंक अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे भी मौजूद थी। अंशदान की रकम का चेक मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और अंशदान करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी।