News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना पर हड़कंप, सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया


  •  पटना। पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात इंडिगो की फ्लाइट 6e 2126 में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। आननफानन में विमान से सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। यह फ्लाइट पटना से दिल्ली जानी थी। गुप्त सूचना मिलते ही सभी पैसेंजर को विमान से नीचे उतार दिया गया। इसके बाद फ्लाइट की तलाशी ली जाने लगी। यात्रियों के सामान की भी जांच की जा रही है। पैसेंजर को एयरपोर्ट परिसर में ही रोककर रखा गया है। हवाई अड्डे की तलाशी ली जा रही है। मुंबई से फोन करके एयरपोर्ट प्रशासन को विमान में बम होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि फ्लाइट को लेट करने के लिए यह किसी की शरारत भी हो सकती है।