पटना

पटना: हर स्वास्थ्यकर्मी का करें पूरा सम्मान : अशोक चौधरी


एम्स में डॉक्टर-नर्स समेत अन्य कोरोना वॉरियर्स हुए सम्मानित

फुलवारीशरीफ। पटना एम्स ऑडिटोरियम में रविवार को जन स्वास्थ्य कल्याण समिति, पटना, बिहार के द्वारा एम्स के डॉक्टर्स, नर्सिग स्टाफ, पदाधिकारी, सुरक्षा कर्मी एवं पदाधिकारियों को कोरोना काल में किये गये उत्सुक कार्यों के करने के लिए सम्मानित किया गया। जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव, डॉ  एल बी सिंह एम्स के डायरेक्टर डॉ. प्रभात कुमार ने इस मौके पर एक-दूसरे को सम्मानित करते हुए स्वागत किया। एम्स निदेशक द्वारा डॉ. एलबी  सिंह को बुद्ध भगवान का प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया वहीं डॉ. एलबी सिंह ने निदेशक एम्स पटना डॉ. प्रभात कुमार को अंग वस्त्र और बुद्ध भगवान के प्रतिमा देकर सम्मानित किये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार चौधरी, मंत्री भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार, सांसद रामकृपाल यादव,  डॉ. प्रेम कुमार पूर्व मंत्री सह सभापति याचिका समिति, डॉ. सहजानन्द प्रसाद सिंह, ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य कई जाने-माने चिकित्सकों की मौजूदगी भी रही।

राज्य के भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह दिन-रात एम्स के चिकित्सकों-नर्सो समेत हर विभाग के फैकल्टीज व स्टाफ्स ने मानव जीवन के इस सबसे बड़े संकट में काम किया है, वह काबिले तारीफ है।

उन्होंने सभी लोगों से चिकित्सकों और हर तरह के स्वास्थय कर्मियों का पूरा सम्मान करने की अपील भी की। जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के द्वारा बराबर सामाजिक कार्य किया जाता है। डॉ एल बी सिंह ने कहा कि कोरोना काल में भी जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के द्वारा पूरे बिहार में जगह-जगह पर जाकर लोगों को अन्न वितरण किया था और आज भी कोरोना काल में काम करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित करने का काम कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में डा. संजीव कुमार, डॉ. सी.एम. सिंह, डॉ. विनिता, जीवन कुमार, ज्योति सोनी, निर्मल जीवन धारा फाउण्डेशन के सचिव मनीषा पटेल और अध्यक्ष रेखा सालिया को सांसद रामकृपाल यादव ने अपने हाथ से सम्मानित किया। स्वागतकर्ता जितेन्द्र सिंह संयोजक, वैशाली, जिला परिषद् अध्यक्ष, ज्योति सोनी, जीवन कुमार, प्रेम सागर, शिवपूजन राम, रणविजय, रौशन, प्रदेश मंत्री, किसान मोर्चा आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।