पटना

पटना: हालात सामान्य होने पर ही खुलेंगे स्कूल-कॉलेज


चरणबद्ध रूप से खोलने पर होगा विचार

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में अनलॉक-थ्री के बाद स्थितियां सामान्य रहने पर ही चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थान खुल सकेंगे। अनलॉक-थ्री छह जुलाई तक है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि सरकार चाहती है कि शिक्षण संस्थान जल्द से जल्द खुले, लेकिन बच्चों की जान जोखिम डाल कर शिक्षण संस्थान नहीं खोले जायेंगे।

अगर छह जुलाई के बाद स्थिति सुधरी, तो शिक्षा विभाग चरणबद्ध रूप से प्रोटोकॉल के तहत तय शर्तों के अधीन शिक्षण संस्थान खोलने पर विचार करेगा। सबसे पहले यूनिवर्सिटी-कॉलेज खोलने पर फैसला होगा। उसके बाद  उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालय तथा सबसे अंत में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय।

लम्बे अर्से से शिक्षण संस्थान बंद रहने से खासकर छोटे बच्चों की पढ़ाई की काफी क्षति हुई है। आपको याद होगा कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता से बचाव को लेकर राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी एवं कोचिंग सहित सभी शिक्षण संस्थान गत पांच अप्रैल से बंद कर दिये गये। उसके बाद पांच मई से लॉकडाउन शुरू हुआ, जिसकी 15 मई तक की अवधि पहले 25 मई तक, फिर 31 मई तक और उसके बाद आठ जून तक बढ़ायी गयी।

उसके बाद कतिपय शर्तों के साथ नौ जून से 15 जून तक अनलॉक-वन एवं 16 जून से 22 जून तक अनलॉक-टू रहा। 23 जून से अनलॉक-थ्री चल रहा है। पढ़ाई एवं परीक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी एवं कोचिंग सहित सभी कोटि के शिक्षण संस्थान अभी बंद ही हैं।