पटना

पटना: 11 न्यायिक पदाधिकारी जिला व सत्र न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित


पटना (विधि सं)। पटना हाईकोर्ट ने ग्यारह न्यायिक पदाधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित किया है। उक्त आशय की अधिसूचना हाईकोर्ट के आदेशानुसार रजिस्ट्रार जनरल एन के पांडे ने १८ मई, २०२१ को जारी किया है। जीतेन्द्र कुमार, डायरेक्टर, बिहार ज्यूडिशियल एकेडमी, पटना में बतौर डायरेक्टर के रूप में पदस्थापित जितेंद्र कुमार को स्थानांतरित करते हुए गया का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वहां पद रिक्त था। औरंगाबाद के जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र को भागलपुर का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।

लखीसराय के जिला व सत्र न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश सिंह को उसी पद पर वैशाली का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। बिहार स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी के मेंबर सेक्रेटरी कृष्ण मुरारी शरण को औरंगाबाद का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। मनोज कुमार सिन्हा, पटना हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (लिस्ट) मनोज कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वहां पद रिक्त था।

फैमिली कोर्ट, बक्सर के प्रिंसिपल जज अशोक कुमार पांडेय को मुंगेर का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वहां पद रिक्त था। मधेपुरा फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज अजय कुमार श्रीवास्तव को लखीसराय का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। दरभंगा फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज अजित कुमार सिन्हा को सीवान का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वहां पद रिक्त था। जमुई फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज राम बाबू त्रिपाठी को बांका का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। सासाराम फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज कमरुल होदा को जहानाबाद का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। बेतिया फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज राजीव रंजन को कटिहार का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।