लखनऊ, । देशभर में पठान फिल्म पर विवाद जारी है। इसमें सभी राजनीतिक दलों की ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी बीच पठान फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री योगी आद्त्यनाथ की फोटो से छेड़छाड़ कर पोस्ट किया गया। तस्वीर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामले में लखनऊ के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह है मामला
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर पोस्ट किया गया। जिसके बाद तस्वीर तेजी से वायरल हो गया। आईटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फोटो से छेड़छाड़ करने वाले शख्स की तलाश में लखनऊ के साइबर थाने की पुलिस जुट गई है।