Latest News अन्तर्राष्ट्रीय बिजनेस राष्ट्रीय

25 साल में पहली बार टूटा Google Search का रिकॉर्ड, #FIFAWorldCup ने धराशायी किया सर्च ट्रैफिक


नई दिल्ली, । दुनिया भर में लाखों लोग छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना की जानकारी हासिल करने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। हालांकि, हर साल कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉपिक्स, एक्टर्स, मूवीज आादि की लिस्ट निकालती है, लेकिन 25 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक ट्रैफिक दर्ज किया है ।

गूगल CEO ने किया पोस्ट

अल्फाबेट और गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने सोमवार यानी 19 दिसंबर को अपने आधिकारिक ट्विटर पोस्ट में बताया कि फीफा विश्व कप फाइनल के दौरान गूगल सर्च ने अपने अस्तित्व के 25 सालों में अब तक का सबसे अधिक ट्रैफिक दर्ज किया। पिचाई ने ट्वीट किया कि #FIFAWorldCup के फाइनल के दौरान सर्च ने 25 साल में अब तक का सबसे ज्यादा ट्रैफिक दर्ज किया, ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया एक चीज के बारे में सर्च कर रही है।

jagran

इससे पहले उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि यह अब तक के सबसे महान खेलों में से एक था। अर्जेंटीना और फ्रांस ने अच्छा खेला… जोगो बोनिटो। कोई भी मेसी से ज्यादा इसका हकदार नहीं है, यह अब तक का सबसे महान खिलाड़ी है।

अर्जेंटीना ने मारी बाजी

अर्जेंटीना ने रविवार को अपना तीसरा फीफा विश्व कप खिताब जीत लिया। उन्होंने नियमित और अतिरिक्त 30 मिनट के अंत में 3-3 से ड्रा खेलने के बाद पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया। अर्जेंटीना ने मेसी के अंदर एंजेल डि मारिया पर फाउल के लिए पेनल्टी मिलने के बाद शुरुआती बढ़त हासिल की।

jagran

1998 में शुरू हुई थी सर्विस

Google Serach की शुरुआत 1998 में लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन ने की थी। इस पर यूजर्स कुछ भी, कभी भी और कही से भी सर्च कर सकते हैं। जैसा कि हम जानते है कि यह गूगल अल्फाबेट इंक का हिस्सा है, कंपनी आए दिन इसमें नए सुधार करती रहती है। बता दें कि 2022 में 90 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ, Google सर्च वर्तमान में बाजार पर हावी है।