वाराणसी

पशु आरोग्य मेले में २६७२ पशुओं का पंजीकरण


सेवापुरी विकास खंड के ग्राम पंचायत अदमापुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मंडल स्तरीय मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि डाक्टर  वंश बहादुर सिंह पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह वाराणसी द्वारा किया गया। मेले में कुल २६७२ पशुओं का पंजीकरण, नि:शुल्क चिकित्सा-१८४५, कृत्रिम गर्भाधान-१२, बांझपन निवारण-२३८, बधियाकरण-८५, शल्य चिकित्सा-१५, बीमा-१२ व दवापान-१४९५ करने के साथ.साथ दवा कंपनी द्वारा जैसे वीरबैक कंपनी द्वारा नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। मेले में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व नीति आयोग द्वारा चयनित सेवा टीम के साथ २१ अच्छे पशु पालक महिलाओं को सम्मानित किया गया। आर एन पब्लिक स्कूल अदमापुर गोराई के तीन अध्यापिकाओ एवं तीन छात्राओं को विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अपर निदेशक पशुपालन, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शिव सिंह एवं समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।