Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

पश्चिमी UP से राजनीति की धुरी सांधेंगे सपा मुखिया एक झलक के लिए छतों पर पहुंचे लोग –


मेरठ, । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेरठ पहुंच गए है। 

सभा स्थल पर जलभराव

बुधवार सुबह से हुई बरसात के कारण जिले में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। पांचली बुजुर्ग गांव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा है, वहां भी स्थल पर पानी भर गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से पूरे खादर क्षेत्र में बाढ़ है। जिला मुख्यालय की सड़कों पर भारी जलभराव होने से आमजन को परेशानी हो रही है। सुबह से ही सिविल लाइन सहित शहर के तमाम इलाकों में बिजली गुल है। इसकी वजह से भी जनता परेशान है। सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों का वहां से निकलना दूभर हो गया है। अभी भी बादल छाए हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी शाम को भी बरसात होगी।

सम्मान में रखी है सभा

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सरूरपुर के पांचली बुजुर्ग में सपा पदयात्री फुरकान के घर निजी कार्यक्रम में भाग लेना है। वहां उनके सम्मान में एक सभा भी रखी गई है। इस सभा स्थल पर पानी भर गया है। अखिलेश यादव यहां से वह गांव राली चौहान और धनपुर भी जाएंगे, जहां हादसों में 6-6 लोगों की मौत हो गई थी। राली चौहान में हाईटेशन लाइन से जान गंवाने वाले 6 कांवड़ियों और धनपुर में सड़क दुर्घटना से जान गंवाने वाले 6 लोगो के स्वजनों से मुलाक़ात कर सांत्वना देंगे।

4 दिन तक बरसात का अलर्ट

बुधवार सुबह से हो रही रिमझिम बारिश ने उमस से लोगों को राहत दी है। मंगलवार सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए रहे, लेकिन दिन भर नहीं बरसे। कहीं पर बरसात शुरू हो गई तो कहीं पर बदरा बिना बरसे ही निकल गए। देर रात को मौसम ने फिर करवट ली और बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं बुधवार सुबह से ही बारिश जारी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो चार दिन वेस्ट यूपी में हल्की से माध्यम बारिश के आसार हैं। बुधवार की सुबह 5 बजे से शुरू हुई बारिश झमाझम होती रही। दिल्ली देहरादून हाईवे पर सुबह के समय बारिश के बीच अंधेरा छा गया जिस कारण से वाहन स्वामियों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।