Latest News बंगाल

पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता ‘दीदी’ की पोस्टर के जवाब में मोदी ‘दादा’ पोस्टर


नई दिल्‍ली: पश्चिम बंगाल में अबकी बार मोदी वर्सेज ममता की लड़ाई होने वाली है। बीजेपी ने इसके लिए पूरी पिक्चर रिलीज कर दी है। दरअसल, बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें पीएम मोदी को ‘दादा’ बुलाया गया है। इस पोस्टर में बीजेपी ने लिखा है ‘वोट फॉर मोदी दादा’।

बंगाल में दादा बड़े भाई को कहा जाता है। ऐसे में बीजेपी का ये नया पोस्टर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘दीदी’ यानी बड़ी बहन को वोट देने वाले पोस्टर का जवाब माना जा रहा है। बीजेपी के इस ऑनलाइन पोस्टर में भगवा पृष्ठभूमि पर शॉल में पीएम मोदी को दिखाया गया है।

मतलब साफ है कि बीजेपी मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी और अगर पार्टी को बहुमत मिलता है तो उसके बाद सीएम का ऐलान किया जाएगा। इसबार चुनाव पीएम बनाम सीएम होने जा रहा है। हालांकि टीएमसी लगातार बीजेपी पर सीएम का चेहरे का ऐलान करने का दबाव बना रही है।

टीएमसी करेगी घोषणा पत्र जारी
टीएमसी आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। कोलकाता में पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद घोषणा पत्र का ऐलान करेगी। माना जा रहा है कि टीएमसी का घोषणा पत्र में लोकलुभावन वादों की भरमार हो सकती है।