Latest News नयी दिल्ली बंगाल

पश्चिम बंगाल पहुंचा केंद्रीय दल, तूफान यास से हुए नुकसान का लेगा जायजा


  • नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने हाल ही में आये चक्रवाती तूफान ‘यास’ से पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान का पता लगाने के लिए गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक अंतर-मंत्रालयी दल को रविवार को वहां भेजा।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह टीम नाबन्ना में राज्य आपदा प्रबंधन और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा जमीनी रिपोर्ट लेने और नुकसान का जायजा लेने के लिए दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी। केंद्रीय टीम अगले तीन दिन में अपना आकलन पूरा करेगी और नौ जून को दिल्ली लौटेगी।

गौरतलब है कि 26 मई को आये चक्रवात यास ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों को भारी नुकसान पहुंचाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और पश्चिम बंगाल में भारतीय वायु सेना के कलाईकुंडा हवाई अड्डे पर समीक्षा बैठक की थी।