Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पहली बैठक में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा नहीं करेंगे:बोम्मई


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि वह पहली बैठक में नई दिल्ली में नेताओं के साथ कैबिनेट विस्तार पर चर्चा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, मैंने केंद्रीय नेताओं से मिलने का समय मांगा है अगर ऐसा होता है तो मैं शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाऊंगा।उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह ने कल मुझे शुभकामनाएं दीं। मैं पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा अन्य शीर्ष नेताओं के साथ उनसे मिलूंगा अपना सम्मान व्यक्त करूंगा।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन के दौरान खींचतान दबाव सामान्य है पार्टी सही निर्णय लेगी।

सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी देने से पहले आलाकमान को कुछ समय लगेगा क्योंकि बड़े विभागों को संभालने वाले वरिष्ठ नेताओं को हटाने की योजना बनाई जा रही है।