नयी दिल्ली। इस साल आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या करीब 5 प्रतिशत बढ़कर लगभग 6 करोड़ तक पहुंच गयी। ज्यादा संख्या में कंपनियों और इकाइयों द्वारा भरे गये रिटर्न के कारण आयकर रिटर्न की संख्या बढ़ी है। आयकर विभाग के अनुसार 31 मार्च, 2020 को समाप्त वित्त वर्ष 2019- 20 के लिये 10 जनवरी 2021 तक 5.95 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किये गये। व्यक्तिगत तौर पर आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 10 जनवरी तक थी जबकि कंपनियों के लिये यह 15 फरवरी है। कर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है कि आकलन वर्ष 2020-21 के लिये 10 जनवरी, 2021 तक 5.95 करोड़ आईटीआर भरे गये। वहीं पिछले आकलन वर्ष के लिये 10 सितंबर, 2019 तक 5.67 करोड़ आईटीआर भरे गये थे। वित्त वर्ष 2019-20 के लिये कुल रिटर्न पिछले वर्ष के मुकाबले 33.5 लाख अधिक दाखिल किये गये। पिछले साल आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2019 तक 5.61 करोड़ आईटीआर भरे गये थे। आयकर विभाग ने करदाताओं और कर पेशेवरों का आभार जताया है और कहा कि आकलन वर्ष 2020-21 के लिये आईटीआर के जो आंकड़े दिये गये हैं, वह 10 जनवरी, 2021 तक के हैं। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि 2019-20 के लिये व्यक्तिगत तौर पर भरे गये कर रिटर्न की रफ्तार धीमी रही है जबकि कंपनियों तथा ट्रस्ट द्वारा भरे गये रिटर्न की संख्या बढ़ी है। आयकर विभाग के अनुसार इस साल 10 जनवरी तक व्यक्तिगत रिटर्न के तौर पर 2.99 करोड़ से अधिक आईटीआर-1 भरे गये जो 10 सितंबर, 2019 तक भरे गये 3.11 करोड़ के मुकाबले कम है। वहीं 10 जनवरी तक 1.49 करोड़ आईटीआर-4 भरे गये हैं जो 10 सितंबर, 2019 तक 1.29 करोड़ थे। आईटीआर-1 सहज फॉर्म है जिसे कोई भी सामान्य निवासी जिसकी सालाना आय 50 लाख रुपये से अधिक नहीं है, अपनी व्यक्तिगत आय के बारे में जानकारी देते हुये भर सकता है। वहीं आईटीआर- 4 सुगम फॉर्म को ऐसे निवासी व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार और फर्म (एलएलपी को छोड़कर) द्वारा भरा जा सकता है जिनकी व्यवसाय और किसी पेशे से अनुमानित आय 50 लाख रुपये तक है।
Related Articles
NSE Scam: आयकर विभाग ने पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण के घर की छापेमारी, स्टॉक एक्सचेंज के बारे में गोपनीय जानकारी साझा करने का मामला
Post Views: 639 नई दिल्ली, । आयकर विभाग ने NSE के पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्णन (Former MD Chitra Ramkrishna) के परिसरों में छापेमारी की है। सेबी समूह संचालन अधिकारी और प्रबंध निदेशक के सलाहकार के रूप में आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति से संबंधित प्रतिभूति अनुबंध नियमों में कथित उल्लंघन में उनकी भूमिका की जांच कर रहा है। यह फैसला उच्च […]
डॉलरके मुकाबले रुपया 23 पैसे लुढ़ककर 73.79 पर बंद
Post Views: 738 मुंबई। विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय मुद्रा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे लुढ़ककर 73.79 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई। हालांकि, कच्चे तेल की नरम पड़ती कीमतें और विदेशी निधियों के सतत […]
देशवासियों पर महंगाई की मार, 3 महीने में साबुन-शैम्पू के दाम 40 फीसदी तक बढ़ गए
Post Views: 667 भारत में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, वॉशिंग पाउडर, चायपत्ती, खाद्द तेल, कैचप, जैम, नूडल्स, बेबी फूड आदि चीजों के भी दाम बढ़ गए हैं. नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों के दाम भी बढ़ रहे […]