नई दिल्ली, । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के समापन के साथ, केंद्र ने राज्यों में COVID-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को फिर से प्रकाशित करने की योजना बनाई गई है।
आपको बता दें कि चुनाव की तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आठ जनवरी को पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटा दिया गया था।
आधिकारिक सूत्र ने बताया
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इन राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर की छपाई को सर्वोच्च प्राथमिकता पर फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है।
सूत्र ने पीटीआइ को बताया, ‘इन पांच राज्यों में लोगों को दिए जा रहे कोविड-19 प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री की तस्वीर को शामिल करने के लिए को-विन प्लेटफार्म पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।’