News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: भाजपा ने पत्र सामने आने के बाद सिसोदिया पर किया पलटवार


नई दिल्ली, । जेल से मनीष सिसोदिया का पत्र सामने आने के बाद भाजपा ने आप नेता पर हमला बोला है और उनकी डिग्री पर भी सवाल उठाया है।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शेखर कपूर ने मनीष सिसोदिया पर हमला करते हुए ट्विटर पर लिखा,पत्रकारिता में डिप्लोमा – क्या यह कोई डिग्री है? एक डिप्लोमाधारी शिक्षा मंत्री बन बैठा था- उसका नतीजा ये हुआ कि 8 साल में दिल्ली का शिक्षा स्तर गिरा।आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 9वीं एवं 11वीं के इम्तिहान में 40% से 50% छात्र फेल होते हैं। साथ ही 10वीं-12वीं के नतीजे भी बेहाल।

सिसोदिया ने पीएम की शिक्षा पर उठाए सवाल

बता दें कि मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखकर। पीएम की पढ़ाई लिखाई पर सवाल उठाया है। सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए बेहद खतरनाक है। पीएम विज्ञान की बातें नहीं समझते और न ही शिक्षा के महत्व को समझते हैं। पिछले कुछ सालों में 60 हजार स्कूल बंद किए गए हैं, लेकिन भारत की तरक्की के लिए पीएम का पढ़ा लिखा होना जरूरी है।