- दरभंगा ब्लास्ट को लेकर लगातार नए खुलाने सामने आ रहे हैं. एनआईए जांच में सामने आया है कि पाकिस्तानी सेना लश्कर के हाफिज सईद ने देश को दहलाने की साजिश रची थी. इसी साजिश के तहत बिहार के दरभंगा में ब्लास्ट हुए. एनआईए की स्पेशल पीपी (पब्लिक प्रोसीक्यूटर) छाया मिश्रा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एनआईए ने इस मामले में चार आतंकियों को रिमांड पर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि चारों एक ही परिवार से जुड़े हैं. हाफिज सईद ने इस काम का जिम्मा इकबाल काना को सौंपा था. बाद में इकबाल ने सलीम को यह काम सौंपा.
पूछताछ में पता चला कि सलीम कई बार पाकिस्तान जा चुका है. वहीं से इसने रसायनिक बम बनाने की ट्रेनिंग ली. सलीम ने इस काम के लिए नासिर इमरान को चुना. नासिर भी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटा था. उसने पूछताछ में बताया कि उससे पाकिस्तान की सेना ने कहा था कि भारत में अरसे से कोई धमाका नहीं हुआ, कुछ बड़ा करो. भारत के कई हिस्सों में धमाके की तैयारी थी.