इस्लामाबाद। भारत में कई मामलों में वांछित डॉ. जाकिर नाइक पाकिस्तान पहुंच गया है। वह 28 अक्टूबर तक यहां रहेगा। इस दौरान जाकिर नाइक इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में धार्मिक जनसभाओं को भी संबोधित करेगा। पाकिस्तान के द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने धार्मिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि जाकिर नाइक शुक्रवार की नमाज सभाओं का भी नेतृत्व करेगा।
पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने जाकिर नाइक को न्योता भेजा था। यही वजह है कि पाकिस्तान की सरकार ने इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से जाकिर नाइक का स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के युवा कार्यक्रम के अध्यक्ष राणा मशहूद, धार्मिक मामलों के संसदीय सचिव शमशेर अली मजारी, धार्मिक मामलों के मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सैयद डॉ. अत्ता-उर-रहमान मौजूद रहे।