Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

पाकिस्तान दिवस पर हुई परेड में गिलानी-बुरहान के पोस्टर लगाकर निकाली झांकी


श्रीनगर,  : अरब देशों में भारत के बढ़ते प्रभाव और कश्मीर में अपने एजेंडे की नाकामी से हताश पाकिस्तान लगातार दुष्प्रचार करने में लगा है। बुधवार को पाकिस्तान दिवस के उपलक्ष्य में इस्लामाबाद में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान निकाली गई परेड में जम्मू कश्मीर की एक झांकी भी शामिल की गई। इसमें पाकिस्तान को अपना संरक्षक बताने वाले ङ्क्षदवगत हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी और मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के पोस्टर भी थे।

अपनी राष्ट्रीय परेड में आतंकी और अलगाववादी के पोस्टर लगाकर पाकिस्तान ने यह साबित कर दिया कि वह जम्मू कश्मीर में आतंकियों को समर्थन देता है। यही नहीं, झांकी में हजरतबल दरगाह की प्रतिकृति भी शामिल थी। परेड देखने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआइसी) के 57 सदस्य भी मौजूद रहे। बता दें कि एक दिन पहले ओआइसी की बैठक में भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर का राग अलापते हुए कहा था कि 57 सदस्यीय समूह में एकता नहीं होने से हम कश्मीर पर कुछ नहीं कर पा रहे।