Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में पोस्ट कोविड लक्षणों के इलाज के लिए केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस


  1. नई दिल्ली, । कोरोना वायरस ठीक होने के बाद भी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। कोरोना मरीजों में ठीक होने के कुछ हफ्तों या महीनों तक लक्षण बने रहते हैं। इसे पोस्ट-कोविड लक्षण कहा जाता है। इन पोस्ट-कोविड लक्षणों को लेकर आज केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी की हैं। इससे मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘लंबी अवधि तक जारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर मार्गदर्शन देने के लिए पोस्ट-कोविड प्रबंधन पर राष्ट्रीय व्यापक गाइडलाइन जारी किया। इससे स्वास्थ्यकर्मियों को पोस्ट-कोविड स्वास्थ्य जटिलताओं के लिए अग्रिम रूप से तैयारी करने और मरीजों को उपयुक्त उपचार देने में मदद मिलेगी।

उन्होंने आगे बताया कि यह भारत में जारी पोस्ट-कोविड प्रबंधन पर राष्ट्रीय व्यापक गाइडलाइन की 7 माड्यूल की पहली श्रृंखला है जो चिकित्सा बिरादरी के लिए व्यापक दिशानिर्देश प्रदान करती है। इसमें स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य से निपटने के लिए एक माड्यूल शामिल है, जो अत्यंत महत्वपूर्ण है।