Latest News करियर नयी दिल्ली

संसद में कंसल्टेंट और कंटेट राइटर के पदों पर निकली वैकेंसी,


  1. देश की संसद में काम करने का शानदार मौका है। लोकसभा सचिवालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, कंसल्टेंट, जूनियर कंटेंट राइटर, इवेंट मैनेजर, मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 11 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंसल्टेंट के पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती की जाएगी। शुरुआत में यह 1 साल की अवधि के लिए होगी। इसके बाद बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अन्य दो सालों के लिए इसे बढ़ाया जा सकता है।

हालांकि इस दौरान अगर उम्मीदवार का प्रदर्शन में कोई कमी देखी जाती है तो फिर लोकसभा सचिवालय बिना किसी पूर्व सूचना के उम्मीदवार को हटाने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है। वहीं अनुबंध के आधार पर सलाहकारों की भर्ती के लिए जारी आधिकारिक नौकरी नोटिस में कहा गया है, “ये कंसल्टेंट भाषण तैयार करने, बात करने वाले बिंदुओं, संदेशों, सोशल मीडिया अकाउंट्स और लोकसभा सचिवालय से संबंधित किसी भी अन्य विविध कार्य से संबंधित कार्यों को देखने के लिए नियुक्त किए जाएंगे। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट loksabha.nic.in पर उपलब्ध है। पोर्टल पर लॉगइन करके फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार याद रखें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 11 अक्टूबर, 2021 है।