Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्ष के प्रमुख नेता गिरफ्तार


इस्लामाबाद, । पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर गतिविधि शुरू होने से पहले संसद लाज से नेशनल असेंबली के प्रमुख विपक्षी सदस्यों समेत 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।

न्यूज इंटरनेशनल अखबार के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने गुरुवार रात यह कार्रवाई की। पुलिस द्वारा सभी को रिहा किए जाने के बाद जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के प्रमुख ने देशभर में सड़क जाम की योजना स्थगित कर दी। पुलिस ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआइ-एफ) की सुरक्षा के लिए गठित अंसारुल इस्लाम के सदस्यों के संसदीय लाज में प्रवेश कर जाने के बाद यह कार्रवाई की थी। विपक्षी दल पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इस कार्रवाई से प्रधानमंत्री इमरान की हताशा का पता चलता है।

इधर, प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्षी दलों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एवं मनी लांड्रिंग में संलिप्तता के कारण उनका पहला निशाना पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी हैं। इमरान ने लाहौर स्थित गर्वनर हाउस में अपनी पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।